सीएम योगी ने राज्य सरकार के प्रस्तावित अत्याधुनिक और अपडेटेड पोर्टल 'up.mygov.in' का देखा प्रस्तुतीकरण

सीएम योगी ने राज्य सरकार के प्रस्तावित अत्याधुनिक और अपडेटेड पोर्टल 'up.mygov.in' का देखा प्रस्तुतीकरण 


प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की जनहित की योजनाओं, 
कार्यक्रमों की प्रगति तथा अन्य आवश्यक विभागीय जानकारी पोर्टल पर होंगी उपलब्ध


प्रस्तावित पोर्टल पर सोशल मीडिया के उपयोग से जनता के साथ संवाद भी हो सकेगा स्थापित 


मुख्यमंत्री कार्यालय से होगी पोर्टल की माॅनीटरिंग
 
मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित पोर्टल के कार्यशील होने पर इस पर सभी विभागों की सूचनाएं अपलोड करने तथा उन्हें लगातार अपडेट करने के निर्देश दिए


सभी विभागों के सूचनाओं के लिए एक पोर्टल पर होगी व्यवस्था